IPL 2021 PBKS vs SRH: Back to Back wickets for Holder, Both openers out cheaply | वनइंडिया हिंदी

2021-09-25 1,086

In the 37th match of IPL 2021, the team of Sunrisers Hyderabad, almost out of the race for the playoffs, is facing Punjab Kings, in which the team of Punjab seems to be struggling at this time as they put both their openers before Jason Holder today. Lost in the same over. Even Punjab has lost the wicket of experienced batsman Chris Gayle at this time. For now, it has to be seen that despite the bad start, how many more runs the Punjab team can add on the scoreboard.

आईपीएल 2021 के 37 वां मुकाबले में प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना पंजाब किंग्स के साथ है जिसमे इस वक़्त पंजाब की टीम संघर्ष करती नज़र आ रही है क्युकी उन्होंने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को आज जैसन होल्डर के पहले ही ओवर में गवां दिया है। यहाँ तक पंजाब इस वक़्त अनुभवी बल्लेबाज़ क्रिस गेल का भी विकेट गवा बैठे है। फ़िलहाल देखना होगा की ख़राब शुरुवात के बावजूद भी पंजाब की टीम स्कोरबोर्ड पर और कितने रन्स जोड़ पाती है।

#IPL2021 #PBKSvsSRH #JasonHolder